संवाददाता.
नई दिल्ली. 31 अक्तूबर. नई दिल्ली स्थित मादीपुर विधानसभा में 121 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह 31 अक्तूबर को संपन्न हुआ. आदर्श धर्मार्थ सामूहिक विवाह समिति द्वारा पश्चिमपुरी चौक पर आयोजित इस समारोह में पूर्व सांसद सज्जन कुमार, रमेश कुमार, युवा कांग्रेस नेता जगप्रवेश कुमार, पूर्व विधायक मालाराम गंगवाल सहित उपस्थित हजारों लोगों ने नव वर-वधू को आशीर्वाद देकर उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की. इस अवसर पर क्षेत्र की तमाम सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने आयोजन में सहयोग देते हुए समारोह को सफल बनाया. यह भी पढ़ें : हनुमान सेवा ट्रस्ट द्वारा दिव्य सालासर ज्योति यात्रा 11 नवंबर से, 17 नवंबर को रामनगर में होगा समापन इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी बाबूलाल साहू, आभा चौधरी, बिजेन्द्र गुप्ता, हरीश सुवासिया, चन्द्रशेखर विजयवर्गीय, रमेश चन्द खानखेड़िया, डालचन्द मेघवाल, विनोद सोनकर, ओमप्रकाश नामा, पुष्पा सिंह, राजेंद्री सहरावत, डॉ. अंसारी, सुरेंद्र मोहन चौधरी सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे. विदित हो कि आदर्श धर्मार्थ सामूहिक विवाह समिति द्वारा किया जाने वाला यह 12वां सामूहिक विवाह समारोह था. अभी तक समिति 1350 गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह करवा चुकी है।