सभी वर्ग के लोगों का सहयोग मिल रहा है कन्हैया कुमार को : दीपक शर्मा
– शिवा कौशिक –
नई दिल्ली ,उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशी कन्हैया कुमार का उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता साथ दे एवं पूरी मेहनत और निष्ठा से कन्हैया कुमार को सांसद का चुनाव लड़वाने में सहयोग करे, ऐसा कहना है यमुनापार शॉपकीपर एमडबल्यूएआरडब्ल्यूए फाउंडेशन राम नगर के संस्थापक चेयरमैन दीपक शर्मा का। दीपक शर्मा कहते हैं कन्हैया कुमार समाज के सभी वर्गो का सहयोग मिल रहा है | उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के द्वारा बतौर प्रत्याशी के रूप में कन्हैया कुमार के नाम की घोषणा पर बात करते हुए दीपक शर्मा ने कहा की कन्हैया कुमार एक बहुत ही अच्छे प्रत्याशी है, उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के लिए एक नया दमदार चेहरा है, युवा है, शिक्षित है, अच्छे वक्ता है और मुझे पूरा विश्वास है की अगर उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता कन्हैया कुमार का अच्छे से साथ दे रहे हैं |
कन्हैया कुमार उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से बहुत अच्छा चुनाव लड़ेंगे लेकिन मुझे भरोसा है की कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समर्थन से और जनता के आशीर्वाद से उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में ही रहेंगे सांसद बन कर। दीपक शर्मा ने आगे कहा जो लोग कन्हैया कुमार का विरोध कर रहे है उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि देखिए टिकट किसी एक प्रत्याशी को ही मिलती है और अगर कांग्रेस पार्टी ने उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से कन्हैया कुमार को चुनाव लड़वाने का फैसला लिया है तो कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला सोच समझ के ही लिया होगा इसलिए उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता को पार्टी के फैसले का सम्मान करते हुए कन्हैया कुमार का पूर्ण समर्थन करना चाहिए।
दीपक शर्मा ने आगे कहा की अगर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कन्हैया कुमार का विरोध करेंगे तो इससे उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र की जनता के ऊपर कांग्रेस का गलत प्रभाव पड़ेगा और बेवजह भाजपा को कांग्रेस को घेरने का अवसर मिल जायेगा तो इसलिए मैं उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह अपील करता हूं की कन्हैया कुमार का विरोध न करे और विरोध करने की जगह कन्हैया कुमार को अपना पूरा समर्थन देते हुए भाजपा को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकता का परिचय दे।