Khalistani Hardeep Singh Nijjar: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड के मामले में कनाडा पुलिस ने तीन पंजाबियों को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इसमें से एक पिता पंजाब के उस किसान ग्रुप से संबंध रखते थे जिनके नेताओं पर 26 जनवरी, 2021 को नई दिल्ली के लाल किले में हिंसा के लिए मामला दर्ज किया गया था.
दि ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में गिरफ्तार हुआ करणप्रीत सिंह पंजाब के बटाला के पास घनी के बागर गांव का रहने वाला है. पंजाब पुलिस के सूत्रों ने कहा कि उसके पिता सुखदेव सिंह एक गांव के गुरुद्वारे में ग्रंथी और किसान स्वर्ण सिंह पंढेर के ग्रुप के सदस्य हैं. इस मामले पर सरवन सिंह पढेर ने कहा कि घनी के बागर गांव में हमारी कोई किसान समिति नहीं है.
कौन है करणप्रीत सिंह
तीन साल पहले कनाडा जाने से पहले करणप्रीत और उसके पिता सुखदेव के भारत लौटने से पहले दोनों पिता-पुत्र दुबई में ट्रक चलाते थे. कनाडा के इस दावे के बाद कि वे कथित तौर पर एक हिट स्क्वाड के सदस्य थे, पंजाब पुलिस शनिवार सुबह से तीनों युवकों करन बराड़ (22), कमलप्रीत सिंह (22) और करणप्रीत सिंह (28) के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है.
करन बराड़ कोटकपूरा का रहने वाले है और उसके पिता मनदीप सिंह बराड़ का करीब दो हफ्ते पहले उनकी पैतृक जगह पर निधन हो गया था. उन पर धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला चल रहा था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि करण की मां रमन बरार सिंगापुर में रहती हैं और फिलहाल अपने पति के अंतिम अरदास और अन्य अनुष्ठानों के लिए पंजाब में हैं. पुलिस ने कहा कि तीसरे युवक कमलप्रीत सिंह के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से क्या है ताल्लुक?
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इन तीनों का कनेक्शन मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी है. इन सभी को साल 2021 में अस्थाई वीजा लेकर कनाडा ले जाया गया था. 18, जून 2023 को शाम के वक्त गुरुद्वारे से बाहर निकलते वक्त निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद कनाडा के पीएम ट्रूडो ने भारत पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था जिसे भारत ने खारिज कर दिया था.