Tuesday, October 22, 2024
Google search engine
HomeBreaking Newsक्या वाकई मैच के बाद रो रहे थे रोहित शर्मा? जानें क्या...

क्या वाकई मैच के बाद रो रहे थे रोहित शर्मा? जानें क्या है वायरल दावे का सच

क्या वाकई मैच के बाद रो रहे थे रोहित शर्मा? जानें क्या है वायरल दावे का सच

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से जीत मिली. लेकिन क्या इस जीत के बावजूद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में रो रहे थे?

सोमवार को आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से जीत मिली. लेकिन क्या इस जीत के बावजूद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में रो रहे थे? दरअसल, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में रो रहे हैं. साथ ही दावा किया जा रहा है कि यह वायरल फोटो और वीडियो सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच के बाद का है, लेकिन इन दावों में कितनी सच्चाई है?

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच के बाद का ही है, इस बात में कोई शक नहीं है, लेकिन रोहित शर्मा के रोने की वजह साफ नहीं हो सकी है. सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के कयास लग रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया

बताते चलें कि मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतकीय पारी खेली. सूर्यकुमार यादव 51 गेंदों पर 102 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के जड़े. इस तरह मुंबई इंडियंस को सीजन की चौथी जीत मिली. अब मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हो गए हैं. साथ ही यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर पहुंच गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments