Tuesday, October 22, 2024
Google search engine
HomeBreaking Newsकोहली के सबसे बड़े दुश्मन रहे हैं एंडरसन, रिकॉर्ड जान लिया तो...

कोहली के सबसे बड़े दुश्मन रहे हैं एंडरसन, रिकॉर्ड जान लिया तो हो जाएंगे हैरान

कोहली के सबसे बड़े दुश्मन रहे हैं एंडरसन, रिकॉर्ड जान लिया तो हो जाएंगे हैरान

जेम्स एंडरसन और विराट कोहली की प्रतिद्वंदिता लाजवाब रही है. कोहली ने एंडरसन की गेंदों पर खूब सारे रन बटोरे हैं.

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जेम्स एंडरसन ने घोषणा कर दी है कि वो जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के बाद रिटायर हो जाएंगे. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के केवल तीसरे गेंदबाज हैं और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के एकमात्र तेज गेंदबाज हैं. उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 968 विकेट हैं. क्रिकेट के मैदान पर एंडरसन ने कई महान बल्लेबाजों को अपनी स्विंग होती गेंद से चकमा देते हुए आउट किया है. इन्हीं में से एक नाम विराट कोहली का भी है, जिनकी एंडरसन के साथ कई बार मैदान पर जद्दोजहद देखने को मिल चुकी है.

टेस्ट में कोहली बनाम एंडरसन

हालांकि जेम्स एंडरसन ने 194 वनडे मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है, जिनमें उनके नाम 269 विकेट हैं. मगर उन्हें एक महान टेस्ट क्रिकेटर के रूप में पहचाना जाता है. दूसरी ओर विराट कोहली पिछले एक दशक में क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज रहे हैं. कोहली और एंडरसन आज तक टेस्ट मैचों की 36 पारियों में आमने-सामने आए हैं. कोहली ने एंडरसन द्वारा फेंकी गई 710 गेंदों का सामना किया है, जिनमें कोहली के बल्ले से 43.6 के औसत से 305 रन निकले हैं. इन 36 पारियों में एंडरसन ने कोहली को 7 बार आउट भी किया है. जेम्स एंडरसन बता चुके हैं कि 2021 में विराट कोहली के साथ गेंद और बल्ले का वॉर उनके करियर की सबसे खास यादों में से एक है. उस सीरीज में कोहली 4 मैचों की 7 पारियों में केवल 218 रन बना पाए थे. वहीं एंडरसन ने उस सीरीज में 2 बार कोहली को आउट किया था.

कब खेलेंगे जेम्स एंडरसन अपना आखिरी मैच?

टी20 वर्ल्ड कप के बाद वेस्टइंडीज, इंग्लैंड का दौरा करने वाली है और उनके बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 10-14 जुलाई तक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. याद दिला दें कि जेम्स एंडरसन ने अपना टेस्ट डेब्यू भी लॉर्ड्स में किया था. मई 2023 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में एंडरसन ने अपनी पहली ही पारी में 5 विकेट हॉल लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी. मगर दूसरी पारी में एंडरसन कोई विकेट नहीं ले पाए थे. इस मैच को इंग्लैंड ने पारी 92 रन से जीता था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments