अम्बिकापुर के राधा-कृष्ण मंदिर में हुआ लाखों की चोरी , मेन गेट, गर्भगृह और अलमारी का तोड़ा ताला
अंबिकापुर के अजिरमा स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में बदमाशों ने ताला तोड़कर 4.87 लाख रुपये नगद और अन्य सामान चोरी कर लिया. मंदिर समिति ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर से लगे ग्राम अजिरमा स्थित श्री श्री राधा-कृष्ण मंदिर का ताला तोड़ अज्ञात बदमाशों ने 4 लाख 87 हजार 963 रुपये नगद सहित अन्य सामान पार कर दिया. मंदिर के पुजारी शुक्रवार को सुबह पहुंचे तो नजारा देख कर दंग रह गए. चोरों ने मंदिर के मुख्य गेट, गर्भ गृह और आलमारी सहित तीन ताला तोड़ वारदात को अंजाम दिया.
अजिरमा क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं होने से लोगों में रोष का माहौल है. राधा कृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत थलपहाड़ी के द्वारा घटना की शिकायत गांधीनगर थाना में दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि मंदिर में प्राप्त रुपये को दान पेटी से निकाल गर्भ गृह स्थित अलमारी में रखा जाता है. जिससे अलमारी में 4.87 लाख 963 रुपये रखे हुए थे. गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में दबिश देकर अलमारी में रखा सरा रकम पार कर दिया.
हाल ही में हुए दो चोरियों पर पुलिस ने नहीं की एफआईआर
अजिरमा के ग्रामीणों ने बताया कि 24 फरवरी को गांव के युधिष्ठिर के घर ताला तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा नगद छह से सात हजार रुपये की चोरी की गई थी. इसके बाद 18 अप्रैल को सुभाष कविराज के सूने घर का ताला तोड़कर भी 50 हजार रुपये नगद सहित सोने-चांदी का जेवरात पार किया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि इन दोनों घटनाओं में पीड़ित परिवार के द्वारा गांधीनगर थाना में आवेदन दिया गया, मगर एफआईआर दर्ज करने के बजाए कल तो कभी परसो कह पुलिस वाले टालते रहे. जिसके चलते अभी तक इन दोनों चोरी के मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं किया गया है.
इसी पैटर्न पर अन्य जिलों में हुई वारदात
गौरतलब है कि इसके पूर्व बलरामपुर जिला के राजपुर में चोरों ने इसी प्रकार दो मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी में रखा रकम पार किया था. इसके बाद सूरजपुर जिला में भी उसी अंदाज में चोरो ने एक मंदिर का दान पेटी खंगाल था. वहीं गुरुवार की रात अजिरमा में पुनः चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए रकम पार कर दिया.
एसपी के निर्देश पर शुरू हुई जांच
अजिरमा में फरवरी और अप्रैल महीने में हुए चोरी की घटना में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने के कारण शुक्रवार को श्री श्री राधा- कृष्ण मंदिर में हुए चोरी की घटना के बाद गांव वालों ने गांधीनगर थाना में शिकायत दर्ज करने के बजाए सीधे पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से शिकायत की. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के विशेष पुलिस टीम को घटना स्थल रवाना किया. पुलिस के द्वारा राधा- कृष्ण मंदिर में चोरों का सुराग लगाने जांच पड़ताल किया गया, मगर अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है.