Monday, December 2, 2024
Google search engine
HomeBreaking Newsआतिशी का निशाना, 'शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल प्रकरण के बाद BJP...'

आतिशी का निशाना, ‘शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल प्रकरण के बाद BJP…’

आतिशी का निशाना, ‘शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल प्रकरण के बाद BJP…’

दिल्ली में चार दिनों बाद सभी सात लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. इससे पहले दिल्ली का सियासी पारा सांतवें आसमान पर पहुंच गया है.

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल प्रकरण फेल होने के बाद अब बीजेपी ये नया मामला लाई है. कल एक और मामला आएगा. दरअसल, आतिशी ईडी के उन दावों पर प्रतिक्रिया दी जिसमें नियमों का उल्लंघन कर आप को विदेशों से फंडिंग मिलने की बात कही गई है.

‘दिल्ली-पंजाब हार रही बीजेपी’

आतिशी ने कहा, “इससे साफ़ ज़ाहिर है बीजेपी दिल्ली और पंजाब की सभी बीस सीट हार रही है. ये सब चलने वाला नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से जानता बहुत नाराज़ है. ये ईडी नहीं, बीजेपी की कार्रवाई है. ये कई साल पुराना मामला है, जिस पर सारे जवाब ईडी, सीबीआई, एमएचए और चुनाव आयोग को दिए जा चुके हैं.” बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की सात और पंजाब में लोकसभा की 13 सीटे हैं.

हर चुनाव से पहले बीजेपी ये करती है- आतिशी

दिल्ली की मंत्री ने आरोप लगाया कि ये आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि हर चुनाव से पहले बीजेपी ये सब करती है. अगले 4 दिनों में कई ऐसे गलत आरोप लगाए जाएंगे. पीएम मोदी सीएम अरविंद केजरीवाल से डरे हुए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments