Tuesday, October 22, 2024
Google search engine
Homeदिल्ली-एनसीआरजिस बूथ से कांग्रेस हारेगी वहां के नेता की होगी छुट्टी नहीं...

जिस बूथ से कांग्रेस हारेगी वहां के नेता की होगी छुट्टी नहीं मिलेगी टिकट और कोई अहम जिम्मेदारी

जिस बूथ से कांग्रेस हारेगी वहां के नेता की होगी छुट्टी नहीं मिलेगी टिकट और कोई अहम जिम्मेदारी

– अश्वनी भारद्वाज –

नई दिल्ली ,हेडलाइंस में लिखी बात सुनने में तो अच्छी लग रही है लेकिन क्या ऐसा हो पायेगा | यह बात हमने नहीं कही बल्कि एआईसीसी संसदीय प्रभारी तथा राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट की मौजूदगी में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव नें कांग्रेस नेताओं के एक सम्मेलन में बड़े जोर से कही | यदि वास्तव में ऐसा कर दिया जाए इस चुनाव में तो नही लेकिन अगले चुनाव तक कांग्रेस के नेता जरुर सुधर जायेगें और हवाबाजी छोड़ जमीन पर काम करना शुरू कर देंगे | हालंकि तीन से चार-चार बार विधानसभा चुनाव हारे और ज्यादातर जमानत भी जब्त कराने वाले नेताओं के माथे पर तनाव की लकीरें साफ़ तौर पढ़ी जा सकती थी |

बात देवेन्द्र यादव तक ही खत्म नहीं हुई पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सचिन पायलेट नें भी इस पर अपनी मुहर लगा दी | उन्होंने कहा हवाबाजी बहुत हो चुकी छोटे से बड़े हर नेता को कम से कम अपना बूथ तो जितवाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए अन्यथा उसकी नेतागिरी किस काम की | हालांकि इसकी बुनियाद बाबरपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जुबेर अहमद नें रखी थी उन्होंने कहा था हर छोटे बड़े नेता पर उसके बूथ की जिम्मेदारी डाली जानी चाहिए | उन्होंने कहा मैं स्वयं अपने बूथ को जितने की जिम्मेवारी लेता हूँ | जुबेर के बाद देवेन्द्र यादव और सचिन पायलट नें भी इस बात पर अपनी सहमती जताई | उक्त बैठक उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से गठ्बन्धन प्रत्याशी डॉ.कन्हैया कुमार की चुनावी रणनीति बनाने के लिए यमुना विहार में रखी गई थी |

बैठक में दिल्ली कांग्रेस के डेलिगेट और ब्लॉक तथा जिला अध्यक्षों के साथ प्रदेश स्तर से ले विधानसभा स्तर के संयोजक बुलाये गए थे | बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी तथा सुभाष चोपड़ा बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता शकील अहमद के अलावा पूर्व विधायक हसन अहमद,भीष्म शर्मा,मतीन अहमद, डॉ.नरेंद्र नाथ ,विजय लोचव,वीर सिंह धिगान ,जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज,कैलाश जैन पार्षद हाजी जरीफ,अजित चौधरी ,ईश्वर बागड़ी के अलावा तमाम डेलीगेट्स,ब्लाक अध्यक्ष तथा संयोजक मौजूद थे | अनिल चौधरी नें खुद से करावल नगर विधानसभा की जिम्मेदारी लेने की बात कही | देवेन्द्र यादव नें जहां जमीन पर उतर कर काम करने का आह्वान किया वहीं सचिन पायलट नें कहा आज मोदी सरकार के खिलाफ हवा चल रही है यदि हम मेहनत करें तो ना केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली अपितु दिल्ली की सातों सीटें जीती जा सकती हैं | कन्हैया कुमार नें कहा उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और यदि चुनाव के अंतीं चरण को हमने बूथ स्तर पर संभाल लिया तो बाजी हमारे हाथों में होगी | उन्होंने हर कार्यकर्ता से कन्हैया बन जनता के बीच उतरने का आह्वान किया | मंच का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेन्द्र बघेल नें किया |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments