संवाददाता.
नई दिल्ली. 28 मार्च. नेहरु युवा केन्द्र जिला पश्चिम नांगलोई युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा एक ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कीर्तिनगर में 26 मार्च को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन निगम पार्षद श्रीमती वीणा वीरमणि द्वारा किया गया. इस अवसर पर जिला युवा केंद्र के समन्वयक डॉ. अतुल कुमार पांडे तथा अनीता कौशिक सहित मुख्य अतिथि के तौर पर चैम्बर आॅफ ट्रेड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज, थाना कीर्तिनगर के हेड कांस्टेबल सतीश कुमार, राजकुमार ठाकुर,अशोक महाना, राजकुमार गुप्ता मौजूद रहे.
इस अवसर पर संदीप भारद्वाज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवा टैलेंट को निखारने में मददगार साबित होते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के टैलेंट का आंकलन सिर्फ वार्षिक रिपोर्ट कार्ड के आधार पर नहीं किया जा सकता. यह भी पढ़ें : गुरु नानक पब्लिक स्कूल पंजाबी बाग में ओरिएंटेशन प्रोग्राम, स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने अच्छे नागरिक बनने का संदेश दिया इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया. फाईनल में पहुंची टीमों में पहले स्थान पर चूनाभट्टी की टीम, दूसरे स्थान पर रमेश नगर तथा राजौरी गार्डन की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. सभी सफल टीमों को ट्रॉफी, मैडल तथा प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जवाहर कैंप युवा क्लब के अध्यक्ष सोनू कुमार, वकील अली, नसीम अहमद , सद्दाम ने सराहनीय भूमिका निभाई.