संवाददाता.
नई दिल्ली. 09 अक्तूबर. उदय अग्निहोत्री मेमोरियल पुरस्कार- 2018 का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में समाधान अभियान द्वारा आयोजित किया गया. बाल यौन दुर्व्यवहार से लड़ने के लिए समर्पित गैर सरकारी संगठन समाधान अभियान द्वारा आयोजित इस पुरस्कार समारोह में पांच क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को दिया
गया. पर्यावरण, सामाजिक जागरूकता, स्वास्थ्य, शिक्षा और सांप्रदायिक सद्भावना के क्षेत्र में दिए जाने वाले इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. बी.एल. गौर मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं और संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा समारोह में यौन अपराध से बच्चों को कैसे रोकें विषय पर एक पैनल चर्चा भी आयोजित की गई। पैनल व्याख्यान समाधान अभियान की निदेशक अर्चना अग्निहोत्री द्वारा आयोजित किया गया. इस अवसर पर अर्चना अग्निहोत्री ने कहा कि देश को बेहतर बनाने के लिए, हमें बाल यौन शोषण खत्म करना होगा. डॉ. एस.सी. पांडे ने हितधारकों से सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया. शीतल वाजपेई ने बाल यौन दुर्व्यवहार के खिलाफ चुप्पी तोड़ने की आवश्यकता का आह्वान किया.