
संवाददाता.
नई दिल्ली. 04 दिसंबर. कांग्रेस नेता मुदित अग्रवाल ने रोहताश नगर विधानसभा स्थित गोपाल वाटिका में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के साथ चाय पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस आयोजन में पांच सौ से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर मुदित अग्रवाल ने कहा कि जब नेता कार्यकर्त्ताओं की बात सुनेंगे और समझेंगे, तभी हमारी पार्टी का हित होगा. इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि 7-8 बूथ की एक कॉलोनी कमेटी का भी गठन किया जाना चाहिए ताकि हम कॉलोनी के लोगों तक सीधे पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान कर सकें. इससे नेता अपने नीचे और ज्यादा
जमीनी स्तर पर लीडर पैदा कर सकेंगे. अग्रवाल ने कहा कि लीडरशिप लीडर पैदा करने से बनती है. इससे हम लोगों को संगठित कर कांग्रेस पार्टी को नये आयाम तक पहुंचा पाएंगे, जिससे पार्टी संगठन मजबूत होगा. यह भी पढ़ें : बुजुर्ग पेंशनर्स का आमरण अनशन आज से, बीते एक साल में दम तोड़ चुके हैं करीब 2 लाख पेंशनर्स मुदित ने कहा कि मैं रोहताश नगर विधानसभा के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी, नौजवान साथियों का धन्यवाद करता हूँ, जो उन्होंने ऐसे
सार्थक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर कार्यक्रम में सुरेंद्र पांचाल, अनिल गौतम, संजय गुप्ता, सुभाष चौहान, संजय गौड़, विनोद राणा, अश्विनी कुमार, ईश्वर सिंह बागड़ी, मयंक चतुर्वेदी, श्रवण पांचाल, राकेश फोरमैन, सत्यनारायण शर्मा, तारा चंद, जयभगवान चारण, राजीव कौशिक समेत अनेक महत्वपूर्ण कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.