
संवाददाता.
नई दिल्ली. 12 फरवरी. राजधानी के रमेश नगर स्थित महावीर मंदिर में स्कूली बच्चों को जूते के वितरण का कार्यक्रम बेहद सादगी से किया गया. गौरतलब है, कि मन्दिर के प्रधान सुरेंद्र गाँधी की अध्यक्षता में हर साल जरूरतमंदों के लिए आवश्यकता की वस्तुओं का वितरण होता रहता है. जूता वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिटटू गुलाटी ने विधिवत पूजा-अर्चना करके कार्यक्रम की शुरूआत की. इस अवसर पर मन्दिर के प्रधान सुरेंद्र गांधी ने बताया कि अभी डेढ़ महीना पहले बड़ी उम्र के लोगों के लिए दो हजार जोड़ी जूते वितरित किये गया थे, तभी यह विचार आया कि बच्चों के लिए भी कुछ किया जाए. इसलिए पहली से पांचवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए जूतों के वितरण का कार्यक्रम बनाया गया. जिसकी तैयारी बीस दिन पहले से शुरू
कर दी थी और आस-पास के प्राथमिक और सर्वोदय स्कूलों में जूतों के कूपन अलग-अलग साइज के नम्बरों के हिसाब से बांट दिए गए. यह भी पढ़ें : क्यों ना अपने बच्चों को आत्मनिर्भर बनाएं, बच्चों को अनुशासित बनने के लिए प्रोत्साहित करें इन्हीं कूपन को लेकर बच्चे अपने अभिभावकों के साथ मन्दिर के प्रांगण में जूते लेने पहुंचे. इस दौरान सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई. कार्यक्रम में मौजूद चैंबर आॅफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष
सन्दीप भारद्वाज ने बताया कि सुरेन्द्र गांधी प्रसिद्ध समाजसेवी हैं और समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं. इस अवसर पर कार्यक्रम में मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों सहित अशोक मग्गो, धर्मवीर आनंद, रमेश पोपली, नवीन रेस्वाल, मुकेश चड्डा, भारत, मंगलसेन, हरभजन सिंह, सन्दीप मेहरा, रमेश टंडन, किशोर नागपाल, आर.एस. खरबंदा, राजेश विज, अशोक गांधी, राजीव सेठी, एस.के. सरीन, अशोक मैनी, राजीव मोहन, आर.सी. मंगल, जी.डी.एम. सचदेवा, यशपाल शर्मा, सरदार बलदेव सिंह चानना मौजूद रहे.