संवाददाता.
नई दिल्ली. 21 दिसंबर. विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य और उनकी मेहनत को हौंसला देने के लिए लोक कल्याण बुद्धा फाउंडेशन द्वारा राजधानी के बुराड़ी स्थित मुकुंदपुर में एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लोक कल्याण बुद्धा फाउंडेशन के वरिष्ठ संरक्षक शैलेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. इस पुरस्कार समारोह में विजेता विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार के तौर पर लैपटॉप, द्वितीय पुरस्कार में टैबलेट और तीसरे पुरस्कार के तौर पर स्टडी टेबल और कुर्सी देकर पुरस्कृत किया गया. यह भी पढ़ें : इयान स्कूल आॅफ मास कम्युनिकेशन ने की भांगओवर मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह की प्रशंसा करते हुए संस्था द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यक्रमों की सराहना की. इस अवसर पर कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र, महासचिव यादराम कुशवाहा, कोषाध्यक्ष पवन कुमार सहित उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, सिकंदर सिंह, अमित कुमार व अन्य गणमान्य मौजूद रहे.