
संवाददाता.
नई दिल्ली. 19 जनवरी. राजधानी दिल्ली के राजेंद्रा भवन में साई जीवधारा समिति द्वारा साई मानवता अवॉर्ड्स सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया. इस अवार्ड सेरेमनी में देश भर में विभिन्न वर्गों के मानवहित में काम करने वाली लगभग 45 विशिष्ट हस्तियों को उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन, समिति की प्रधान रेणु लूथरा, प्रसिद्ध गायक पंकज जेसवानी, नवरत्न जैन, सत्य महाराज और परमजीत सिंह पम्मा सहित अनेक
गणमान्य मौजूद रहे. आयोजन के दौरान दिव्यांगों और स्लम के बच्चों पर विशेष ध्यान दिया गया और उन्हें प्रोत्साहित किया गया. यह भी पढ़ें : पंजाबी बाग के जन्माष्टमी पार्क में पावन श्रीराम कथा का आयोजन, 22 जनवरी को होगा समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कई कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही. खासतौर पर गायक व संगीतकार पंकज जेसवानी ने अपनी मधुर गायकी से एक अलग ही समां बांध दिया. कार्यक्रम के अंत में रेणु लूथरा एवं गायक पंकज जेसवानी ने दिव्यांगों को कम्बल एवं अन्य सभी को अंगवस्त्रम एवं खाने के पैकेट वितरित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया. आयोजन को सफल बनाने में समिति के कोषाध्यक्ष मनोज लूथरा, प्रबल, सोनू, मुकेश, सलमान, डॉ. वीनम और मीनाक्षी ने सराहनीय योगदान दिया.