Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homeकुछ हटकेसराहनीय मुहिम, प्यासे पक्षियों के लिए किये मिट्टी के बर्तन वितरित

सराहनीय मुहिम, प्यासे पक्षियों के लिए किये मिट्टी के बर्तन वितरित

सराहनीय मुहिम, प्यासे पक्षियों के लिए किये मिट्टी के बर्तन वितरित

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : भीषण गर्मी में कोई पक्षी भी प्यासा न रहे ऐसी मानवता की मिसाल देते हुए श्री खाटू श्याम रसोई चेरिटेबल ट्रस्ट कीऔर से चिंतपूर्णी मंदिर विश्वास नगर में मिट्टी के सकोरे वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने 508 सकोरो(पक्षियों के पीने के लिए मिट्टी का बर्तन)का वितरण किया,वितरण करते हुए उन्होंने लोगो से संकल्प करवाया कि वे पक्षियों की चिंता करते हुए प्रतिदिन दो बार यदि जरूरत पड़े तो ज्यादा बार इसमें साफ पानी भरेंगे।

मुख्य अतिथि का स्वागत ट्रस्ट के चेयरमैन संजय बंसल ने पटका पहनाकर एवं अध्यक्ष मोंटू अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह देकर किया। श्याम सुन्दर अग्रवाल ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा जब भीषण गर्मी पड़ रही है दिल्ली में रेड अलर्ट घोषित है सभी चैनल एवं समाचार पत्रों के माध्यम सेदिल्लीवासियों को सलाह दी गई है दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर न निकले पानी पीते रहे यदि बाहर जाना पड़े तो पानी साथ रखे, ऐसे समय में ट्रस्ट के कार्यकर्ता मनुष्य के साथ साथ पक्षियों की भी चिंता कर रहे है जहां उन्होंने 500 लीटर शरबत बनाकर आने जाने वाले प्यासे बहनों भाइयों को शरबत पिलाया वही पक्षियों की चिंता करते हुए 508 लोगो को मिट्टी के बर्तन वितरित करते हुए इन्हे धोकर प्रतिदिन साफ पानी से भरने का निवेदन किया। कार्यक्रम में महिला अध्यक्ष सीमा त्रेहन,कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं ममता गोयल ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments