आजादी के अमृतलाल में वैश्विक स्तर पर स्वर्णिम आभा से चमक रही है हिंदी पत्रकारिताः शिक्षाविद् दयानंद वत्स भारतीय
अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री और नेशनल मीडिया नेटवर्क ग्रुप आफ न्यूजपेफर्स के संस्थापक प्रधान समूह संपादक शिक्षाविद् दयानंद वत्स भारतीय ने आज 198वें हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हिंदी पत्रकारिता से जुड़े देश और विदेश में बसे सभी हिंदी समाचारपत्र, पत्रिकाओं के पाठकों, प्रकाशकों, लेखकों, पत्रकारों, संपादकों, आकाशवाणी के करोड़ों हिंदी श्रोताओं और दूरदर्शन और निजी प्रसारणकर्ता चैनलों के करोड़ों दर्शकों और हिंदी पत्रकारिता से जुड़े सभी छात्रों, शिक्षकों और हिंदी पत्रकारिता से प्रत्यक्ष और परोक्ष रुप से जुडे सभी मीडिया कर्मियों और सुधिजनों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आज का युग हिंदी पत्रकारिता के लिए स्वर्णिम युग है। श्री वत्स ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता आजादी के अमृतलाल में वैश्विक स्तर पर स्वर्णिम आभा से चमक रही है हिंदी पत्रकारिता आज अपनी एक सुदृढ वैश्विक पहचान बना चुकी है। उसकी दशा अच्छी स्थिति में है और दिशा समयानुकूल है। तमाम मुश्किलों और झंझावातों के बावजूद हिंदी पत्रकारिता विश्व पटल पर अपना परचम फहराए हुए है जो एक शुभ संकेत है। भारत का पहला समाचारपत्र उदंत मार्तंड 30 मई, 1826को आज ही के दिन प्रकाशित हुआ था। इसी उपलक्ष्य में हिंदी पत्रकारिता दिवस समूचे विश्व में हिंदी के पत्रकार मनाते हैं।